ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ- नाका थाना अंतर्गत शीतल धर्मशाला के निकट स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर के अंदर लालचवश बियर की बोतले उठाने गए युवक की करंट लगने से ट्रांसफार्मर में चिपककर दर्दनाक मौके पर मौत हो गयी !
जानकारी के अनुसार विद्युत ट्रांसफार्मर के पीछे बियर और शराब की मॉडल शॉप है ! देर रात तक इस मोडल शॉप पर पियक्कड़ों के साथ अराजकतत्वों का जमाववाड़ा लगा रहता है ! पियक्कड़ मोडल शॉप के बाहर खड़े होकर जाम से जाम लड़ाया करते है ! खुले में बियर और शराब पीने के बाद नशेड़ी तत्व सड़क से लेकर ट्रांसफार्मर के अंदर तक बियर की कैन और शराब की बोतल फेक देते है !
जिसका नतीजा यह हुआ कि लालचवश एक कूड़ा बीनने वाले युवक को ट्रांसफार्मर के अंदर पड़ी बियर की कैन को उठाने के चक्कर मे अपनी जान गवानी पड़ी ! नाका पुलिस की लापरवाही का नतीजा यह है कि ,पियक्कड़ मॉडल शॉप के बाहर नाका पुलिस को चुनौती देते हुए रोजाना मूछों पर ताव देकर पुलिस का मज़ाक उड़ाकर खुले आसमान के नीचे जाम से जाम लड़ाया करते है !
