
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
*थाने पर आने वाले फरियादी के साथ होगा मित्रवत व्यवहार*
*दलालों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध*
कानपुर देहात, रसूलाबाद से अपराध एवं अपराधियों को समाप्त कर कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने के साथ हर फरियादी की समस्या का उचित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी दशा में पीड़ित व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा तथा पूरी जांच पड़ताल करने के साथ पूर्ण ईमानदारी के साथ समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध दृढ़ संकल्पित होकर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उक्त बात मीडिया से खास बातचीत में रसूलाबाद के नवागंतुक कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा ने कही।
रसूलाबाद कोतवाली में हाल ही में प्रभारी निरीक्षक पद पर अंजनी कुमार मिश्रा को तैनाती दी गई। कुछ ही दिनों के कार्यकाल में कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा ने क्षेत्रीय लोगों का दिल जीत लिया है। कोतवाली आने वाले हर फरियादी के साथ सरल और सौम्यता पूर्ण व्यवहार करते हुए उसकी समस्या सुनकर त्वरित न्याय देने का काम कर रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर जहा एक ओर कार्रवाई की जा रही है। वहीं थाने पहुंचने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार कर कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। जिसमें कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा ने सीधा संवाद किया। कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा जिस शपथ के साथ उन्होंने अपने अंग पर वर्दी पहनी है उसका बखूबी निर्वहन किया जाएगा। समाज से अपराध एवं अपराधियों का खात्मा ही उनकी प्राथमिकता है। उनके रहते क्षेत्र का कोई अपराधी सर उठाकर नहीं जी सकेगा। अपराधियों की जगह या तो जेल में होगी या फिर उनको क्षेत्र छोड़ना होगा। कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा आने वाले प्रत्येक फरियादी को उचित न्याय मिलेगा। तथा अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं का प्रयोग कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि रसूलाबाद को धर्मनगरी के नाम से भी जाना जाता है जहा मंदिर और मस्जिद एक ही स्थान पर हैं और धर्मगढ़ की पावन नगरी में धर्म का राज ही चलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया प्रत्येक नागरिक का अपना अपना धर्म होता है लेकिन संवैधानिक पदों पर रहने वाले लोगों का धर्म केवल कानून का राज स्थापित करना है। और अपनी सेवा काल में कानून तथा राजधर्म का पालन करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपराधी कितना भी ताकतवर हो लेकिन उसकी कमर तोड़ने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसी के साथ थाने पर दलालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे कोतवाल अंजनी कुमार मिश्रा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।