ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड,
अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले पंचायत चुनावों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी। पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने इसके संकेत दिए हैं। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों के कार्यों का भी विभाजन किया जाएगा।
पंचायत चुनावों में अभी तक ग्राम प्रधानों, सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों का सीधा चुनाव होता है।इसमें समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। साथ ही सदस्यों की खरीद-फरोख्त के आरोपी भी हर चुनाव में लगते रहते हैं इसके बाद ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुने गए सदस्य अलग से मतदान करते हैं।
ऐसे में इस चुनाव प्रणाली में सुधार की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पंचायत चुनाव की व्यवस्था में परिवर्तन के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यों का भी विभाजन किया जाएगा। पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इसके लिए सरकार एक हाई पावर कमेटी का गठन करने जा रही है, जो दूसरे राज्यों में लागू व्यवस्था का अध्ययन करने के साथ ही तमाम पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी।
