द कश्मीर फाइल्स: फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिली छुट्टी, अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म

By | March 15, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट :

जम्मू-कश्मीर पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कई जगह बवाल भी हो रहा है. सबसे पहले केरल कांग्रेस ने फिल्म को लेकर एक विवादित ट्वीट किया, जिसे पार्टी ने बाद में डिलीट कर दिया. इसके साथ ही फिल्म को कम स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने को लेकर रायपुर,

आगरा समेत कई शहरों में विभिन्न संगठन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को BJP शासित गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

गोवा में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है. राजस्थान में भाजपा के साथ कांग्रेस विधायक भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करे हैं. इसी दौरान फिल्म की कमाई में 3 दिन में 325% का उछाल देखने को मिला है. फिल्म की स्क्रीन्स को भी 600 से बढ़ाकर 2000 कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए 1 दिन की छुट्‌टी देने के लिए कहा है. मिश्रा ने कहा है कि सुविधानुसार पुलिसकर्मी जब भी अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने जाना चाहें, उस दिन उनके अवकाश को मंजूर किया जाए.