ब्रेकिंग न्यूज़
ग्लोबल स्तर पर UP के ‘ब्रांड ODOP’ की मचेगी धूम
दावोस के जरिए दुनिया में पहुंचेगी कन्नौज के इत्र की खुशबू
लखनऊ की चिकनकारी, वाराणसी के रेशम के हुनर से भी रूबरू होंगे लोग
आजमगढ़ की ‘ब्लैक पॉटरी’ की ख़ूबसूरती को भी देखेगी दुनिया
22 से 26 मई के दौरान स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाला *’World Economic Forum-DAVOS SUMMIT’* का मंच बनेगा जरिया
पूरे विश्व के डेलिगेट्स को ODOP उत्पादों का दिया जाएगा गिफ्ट हैंपर
केंद्र सरकार की मांग पर यूपी सरकार की ओर से 600 गिफ्ट हैंपर भेजे गए
कन्नौज का इत्र, लखनऊ की चिकनकारी एवं जरी-जरदोजी के सामान हैं शामिल
वाराणसी का रेशमी स्टोल, मैनपुरी के तारकशी के उत्पाद भी हैं शामिल
इस बार के दावोस सम्मिट में भारत की ओर से यूपी ODOP के उत्पाद
गिफ्ट हैम्पर विश्व के नेताओ, प्रतिनिधियों को दिये जाएंगे
