ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
कानपुर देहात, जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में यह हमारा प्रथम जनपद है,
मुझें कानपुर देहात का जिलाधिकारी के रूप में दायित्व मिला, उसका मैं पूर्णतयः निर्वाहन करूंगी, उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का भली भांति पालन कराया जायेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, सड़क निर्माण, भूमि विवाद आदि के मामलों में गम्भीरता के साथ कार्य किया जायेगा। सरकार की योजनाओं से गरीब जनता को लाभान्वित किया जायेगा। पत्रकारों ने प्रेसवार्ता में शिक्षा, गड्डा युक्त सड़कें और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों को सबसे ज्यादा उठाया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा इन बड़े मुद्दे पर गम्भीरता से कार्य करने की जरूरत है।
हमें आशा है कि आपकी सक्रियता इन बड़े क्षेत्रों में आ रही समस्याओं को दूर करेंगी और आमजनता को इससे काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व सभी जिले के पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
