लखनऊ/प्रयागराजः
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास श्री रजनीश दुबे एवं सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री रविंद्र रविवार द्वारा मौनी अमावस्या एवं अन्य प्रमुख स्नानों के
दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया।
मुख्य सचिव द्वारा सर्वप्रथम संगम नोज पर बने संगम टॉवर पर जाकर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों एवं साधु-महात्माओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में मण्डलायुक्त से जानकारी ली गयी। मण्डलायुक्त ने बताया कि संगम टॉवर से पूरे संगम क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर यहां से एनांउसर के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये जाते हैं।
