नवाबों के शहर पहुंचे रोमियो के लाजवाब फंडे फिल्म के कलाकार

By | June 30, 2022

(समाचार भारती के लिए editor-in-chief मनीष गुप्ता की रिपोर्ट)

दहेज प्रथा, नोटबंदी और रोमांस व कॉमेडी का जोरदार तड़का है फिल्म रोमियो के लाजवाब फंडे

लखनऊ। रोमियो के फंडे लाजवाब एक नई रोमांटिक कामेडी फिल्म है जो आठ जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्माता, निर्देशक और कलाकार लखनऊ पहुंचे।

जहां बॉलीवुड की कई सुपरस्टार फिल्में सिनेमा में धूम मचाने में नाकाम हो रही हैं, वहीं आने वाली सिचुएशनल कॉमेडी ‘रोमियो के फंडे लाजबाब’ में नए कलाकार, नई प्रतिभा का दर्शकों के सामने आने जा रही है। ज्यादातर थिएटर कलाकारों के साथ फिल्माई गई यह कम बजट की फिल्म, मन को प्रफुल्लित करने वाली है। इसका फिल्मांकन उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर शाहजहांपुर में हुआ है।

जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, यह फिल्म एक स्ट्रीट-स्मार्ट, शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवक ‘रोमी’ (अमित चांदपुरी) की प्रेम कहानी है, जो उसके बचपन की प्रेमिका ‘जूली’ (सोनम वर्मा) को प्यार करता है। दोनों ही निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और चुपके से एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते है। जूली के माता-पिता उसकी शादी करने के इच्छुक हैं और उसके लिए अनेक रिश्ते आते रहते हैं।

जबकि रोमी के माता-पिता उसे कुछ नौकरी करने के लिए कहते हैं जबकि रोमी अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा रखता है। वह एक बड़ा ब्यूटी सैलून खोलने का इच्छुक है लेकिन उसके पास इसके लिए पैसा नहीं है। उसके माता पिता चाहते है कि उसकी शादी अच्छे घर में हो ताकि मिले दहेज से परिवार की माली हालत ठीक हो सके।

इस उधेड़बुन में रोमी विभिन्न खतरनाक स्थितियों से गुजरता है और अंततः अवैध गतिविधियों में फंस जाता है। इतना ही नहीं, फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अचानक भारतीय करेंसी की नोटबंदी ने गलती से एक बैंक डकैती को बचा लिया। अमित चांदपुरी के नेतृत्व में नए कलाकारों के साथ, फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है और दिलचस्प लग रहा है।

यह सुंदर संगीत के साथ एक प्रफुल्लित करने वाला कॉमेडी ड्रामा है तथा फिल्म का घटनाक्रम युवा महत्वाकांक्षा, प्रेम और अपराध के साथ अच्छी तरह से जुड़ता है। इस फिल्म की तुलना केवल कुछ फिल्मों जैसे भेजा फ्राई, फुकरे, सैराट से की जा सकती है, जिसमें नए कॉन्सेप्ट हैं। रोमियो के फंडे लाजवाब निश्चित रूप से आपके दिल को हल्के तरीके से छुएगी और आपको खूब हंसाएगी।