पुलवामा में आतंकी हमला, CRPF और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 पुलिसकर्मी शहीद

By | May 21, 2020

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दूसरा घायल है। पुलिस और सेना ने इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों ने यह हमला घात लगाकर किया है।
लॉकडाउन के चलते पुलवामा की शुरुआत में ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों का एक नाका लगाया गया था। यहां पर जवान मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोपहर को इस नाके पर आंतकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से जब तक सेना और पुलिस के जवान कुछ समझते, जवानों को गोली लग चुकी थी।

मौके पर भारी फोर्स तैनात

जवानों ने जवाबी फायरिंग की, लेकिन आंतकी वहां से भाग निकले। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और वहां तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हालांकि अभी तक कोई आंतकी पकड़ा नहीं गया है। घटना के देखते हुए और फोर्स मौके पर पहुंची है।

इलाके की घेराबंदी कर शुरू हुआ सर्च अभियान

सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि हमला पुलवामा की शुरुआत में ही बाजार के पास लगाए गए पुलिस और सीआरपीएफ के नाके पर हुआ है। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और कॉम्बिंग की जा रही है

Category: Uncategorized

Leave a Reply