ब्यूरो रिपोर्ट,
अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के फिर से काबिज होने के बाद से लड़कियों के लिए स्कूल का दरवाजा बंद है. अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए स्कूल जाना जैसे मानो सपना सा हो गया है. यहां लड़कियां पिछले साल अगस्त माह से स्कूल नहीं जा सकी हैं. हालांकि, आज से लड़कियों के स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया था, जो कि कुछ ही घंटों में वापस ले लिया गया.
इस बीच, कई लड़कियां महीनों बाद स्कूल पहुंचीं, लेकिन जब उन्हें क्लास में एंट्री नहीं मिली, तो वो मायूस होकर लौट गईं. ऐसे ही काबुल में एक लड़की तब रो पड़ी, जब उसे क्लास में घुसने से रोक दिया गया. लड़की क्लास में घुसने पर लगी रोक की बात कर फूट-फूटकर रोने लगी. लड़की ने इस्लामिक अमीरात से देश भर में लड़कियों के सभी स्कूलों को फिर से खोलने की अपील की.

वहीं, काबुल में अपनी लड़कियों को स्कूल लेकर गईं माताओं ने भी इस्लामिक अमीरात से सभी लड़कियों के स्कूलों को फिर से खोलने की अपील की. बता दें कि अफगानिस्तान में अब एक बार फिर से लड़कियों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों के माध्यमिक स्कूलों को फिर से खोलने के कुछ ही घंटों बाद बुधवार को बंद करने का आदेश दिया. अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
