
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ:
प्रदेश के स्टांप पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कर संग्रह संबंधित सभी विभागीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि कर व करेत्तर राजस्व संग्रह के कार्य को अधिक तत्परता से करें।
स्टांप तथा पंजीयन विभाग ने वर्ष 2022-23 के अप्रैल माह में 2158.60 करोड़ रुपए के सापेक्ष 1911.23 करोड़ रुपए का संग्रह किया। जोकि लक्ष्य के सापेक्ष 88.5 प्रतिशत रहा। इसी वर्ष के मई माह में 2553.50 करोड़ रुपए के लक्ष्य के सापेक्ष
2021.52 करोड़ रुपयों का संग्रह किया गया। जोकि लक्ष्य के सापेक्ष 79.2 प्रतिशत रहा। हालांकि यह प्राप्ति गत वर्ष में इसी अवधि की तुलना में 223.4 प्रतिशत अधिक रहा है।
श्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि राजस्व संग्रह के कार्य को और अधिक तत्परता से किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए सभी संबंधित इस कार्य को प्राथमिकता के रूप में करना सुनिश्चित करें।