झांसी में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छ भारत मिशन की आवाज हुई बुलंद

By | March 5, 2023

झांसी , प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत, जनता को जागरूक करने के लिए स्वच्छता कैंपेन के आयोजन किए गए l इसी कड़ी में “लक्ष्मी बाई की जन्मस्थली” झांसी में “वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज के सामने वार्ड नंबर 14 में” नुक्कड़ नाटक के जरिए ,जागरूकता अभियान चलाया गया l

इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे l सामने खड़ी भीड़ से मिले आत्मविश्वास से लवरेज नुक्कड़ नाटक के टीम ने, खुलकर प्रदर्शन किया और शहर को कैसे साफ रखा जाए, इन बिंदुओं को दर्शाया l वहां मौजूद जनता ने कार्यक्रम को बड़े गौर से देखा ,सुना ,साथ ही समझा और आत्मसात करने का प्रयास किया l

कार्यक्रम का उद्देश्य था, “स्वच्छ भारत मिशन” के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की जनता को जागरूक करने का l यूं तो झांसी को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का शहर कहते हैं, लेकिन आज उसी शहर में नुक्कड़ नाटक की टीम ने जनता को यह समझाने की कोशिश की ,कि आपके शहर की ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता क्या है और कैसे अपने शहर के वातावरण को आप प्रदूषित होने से रोक सकते हैं lक्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में हम शायद कूड़े के निस्तारण जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं l इसके लिए जरूरी है, जनता का जागरूक होना l इसी संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक की टीम ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों और वहां की जनता का भरपूर सहयोग भी देखने को मिला l