सन हॉस्पिटल गोमतीनगर पर जल्द लगेगा ताला

By | March 1, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट: लखनऊ-

 

सन हॉस्पिटल पर स्वास्थ विभाग और पुलिस का कसा शिकंजा

CMO लखनऊ ने सन हॉस्पिटल संचालक अखिलेश पांडेय से की पूछताछ

पूछताछ में अस्पताल संचालक अखिलेश पांडेय ने कुबूला अपना कारनामा

मरीज व परिजनों को बंधक बनाकर साढ़े 3 तीन लाख का बिल जमा करने का बनाया था दबाव

पुलिस ने सन हॉस्पिटल की कार्यवाही में लाई तेजी अस्पताल पर पुराने दर्ज मुकदमों का रिकार्ड खंगाला

पुलिस ने सन हॉस्पिटल संचालक पर दर्ज पुराने रिकॉर्ड की फाइल DM को भेजी

सुल्तानपुर से आए मरीज के परिजनों ने सन हॉस्पिटल को आनलाईन, ऑफलाइन के माध्यम से किया था पेमेंट

आनलाईन 2 लाख 50 हजार का हुआ था पेमेंट और बाकी पेमेंट को दिया गया कैश

तीन दिन के इलाज का खर्च बिल बनाया था साढ़े तीन लाख रुपए

मामला बढ़ते देख अस्पताल संचालक ने 35 हजार रूपए मरीज के परिजनों से बिल लेने की कही थी बात

CMO की पूछताछ में संचालक अखिलेश पांडेय ने मरीज के परिजनों से 2 लाख 50 हजार आनलाईन रूपए लेने की बात को कुबूला

पीड़ित परिजनों का कहना आनलाईन पेमेंट के बाद बाकी बचे रूपए दिए थे अस्पताल को कैश

CMO ने परिजनों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस के माध्यम से बुलाया

स्थानीय पुलिस ने DM से सन हॉस्पिटल संचालन पर रोक लगाने की की अपील