सपा कार्यकर्ता ने BJP समर्थक को मारी गोली, हालत नाजुक

By | February 21, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट;

मैनपुरी में समाजवादी पार्टीके कार्यकर्ता द्वारा वोट को लेकर भाजपा समर्थक के पेट में गोली मारी मारने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में यह घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है.  गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जाम लगा दिया है.इस मामले को लेकर मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय ने कहा कि एक मतदान केंद्र के बाहर समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता पर अमन पांडे (भाजपा कार्यकर्ता) को गोली मारने का संदेह है. साथ ही कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवा भाजपा नेता के गोली लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, भाजपा नेता को किसी ने गोली मारी है या खुदकुशी की है, इसकी गुत्थी सुलझाने की कोशिश जारी है. तीसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच ही हाथरस में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधानसभा में भाजपा नेता जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने से मौत हो गई है.

भाजपा नेता कृष्णा यादव के अपने घर की दूसरी मंजिल पर गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए, जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई है. पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, निवासी मोहल्ला कोषगंज थाना सिकंदराराऊ के गौसगंज निवासी भाजपा नेता कृष्णा यादव रविवार की दोपहर अपने घर पर दूसरी मंजिल पर थे. तभी उन्हें गोली लगी. सिर में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गए. गोली कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.