ब्यूरो रिपोर्ट;
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने फोन पर भारत से माफी मांग ली है. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. उधर, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के राजदूत ने भी हुंडई मुख्यालय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.
पाकिस्तान की तरफ से ‘कश्मीर सॉलिडेरिटी डे’ मनाए जाने पर हुंडई पाकिस्तान ने एक ‘ना-पाक’ ट्वीट किया था. इस ट्वीट में पाकिस्तान का समर्थन किया गया था. ट्वीट में कश्मीर की आतंकी हिंसा को आजादी की लड़ाई बताया गया था. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने हुंडई मोटर्स को जमकर ट्रोल किया था. इसके बाद विवादित ट्वीट को तत्काल हटा लिया गया था, लेकिन इसके स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहे हैं.
अब इसकी जद में ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, KFC, DOMINOS, पिज्जा हट, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स भी आ गई हैं. सोशल मीडिया पर इन सभी कंपनियों के पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से भी 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर किए गए पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसके बाद इनके भी बायकॉट की मांग शुरू हो गई है. इन कंपनियों ने भी अब माफी मांगनी शुरू कर दी है.
