SONY XPERIA L2 की कीमत में 5000 रूपये की कटौती, जानिए फोन की कीमत

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

Sony Xperia L2, Sony Xperia XZs और Sony Xperia R1 के दामों में कंपनी ने कटौती कर दी है. सोनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कमी करने का एलान शुक्रवार को किया है. 39,990 रुपये की कीमत वाले Sony Xperia XZs की कीमत 29,990 रुपये कर दी गई. 19,990 रुपये वाले Sony Xperia L2 की कीमत 14,990 रुपये कर दी गई है. वहीं 10,990 रुपये वाले Sony Xperia R1 की कीमत 9,990 रुपये कर दी गई है.

सोनी के यह तीनों फोन को कम कीमत में सोनी सेंटर के साथ फ्लिपकार्ट और अमेज़न से भी खरीदा जा सकता है. Sony Xperia L2 मिड-रेंज स्मार्टफोन है. फोन को भारत में इसी वर्ष फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था. फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर पर काम करता है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.

Xperia XZs फोन की बात की जाए तो इस फोन की कीमत में सबसे अधिक कटौती की गई है. इस फोन को पिछले वर्ष अप्रैल महीने में लॉन्च किया था. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन को और खास बनाता है 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है.

Leave a Reply