सोनिया और राहुल गांधी को टारगेट किया गया: गहलोत

By | June 14, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है। इससे पहले सोमवार को राहुल से करीब 10 घंटे की पूछताछ की गई थी। राहुंल को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तार बुलाए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी केंद्र पर लगातार निशाना साध रहे हैं। साथ ही उनके निशाने पर जांच एजेंसियां भी है। विज्ञापन अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा, आज जो यह केस हुआ है ईडी वाला, नेशनल हेराल्ड अखबार 1937 में निकला था। आज तक कांग्रेस इसे फाइनेंस करती आई है। धीरे-धीरे वह कमजोर हो गया जैसे आज कई प्रिंट मीडिया वाले कमजोर हो गए हैं।

वह अपने संवाददाताओं की तनख्वाह घटा रहे हैं और छंटनी कर रहे हैं। वही हालत हेराल्ड की थी और खराब हालत थी। यह जो तमाम संगठन बने हुए हैं, जिसके बारे में ईडी बुला रही है। यह नॉन-प्रॉफिटेबल संगठन हैं। एक रुपया भी सोनिया गांधी या राहुल गांधी चाहें तो भी घर में नहीं ले जा सकते, क्योंकि इसमें कानून कहता है कि ये नॉन-प्रॉफिटेबल संगठन हैं और उसमें कोई भी डायरेक्टर लाभांश नहीं ले सकता है।

सीएम गहलोत ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहूंगा कि ईडी के छापे बंद करवाओ। कल मैंने ईडी के डायरेक्टर, सीबीआई के डायरेक्टर और इनकम टैक्स के चेयरमैन से टाइम मांगा था। कहा था कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं। मैं अपनी बात एक नागरिक के रूप में, एक राज्य के चुने हुए मुख्यमंत्री के रूप में और मैं क्या फील करता हूं, देशवासी क्या फील कर रहे हैं आपके बारे में यह बताना चाहता हूं।