नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर किया गर्भवती

By | March 6, 2022

ब्रेकिंग, लखनऊ

थाना अशियाना अन्तर्ग का मामल हुआ उजागर

22/11/2021 की शाम को नाबालिक किशोरी अंजलि कनौजया को बेहाल फुसला कर तीन लोग ले गए थे,पीड़ित किशोरी की पिता सुधाकर ने पुलिस को दी थी सूचना ।सूचना मिलने के बाद अशियाना पुलिस नाबालिक किशोरी की खोज बिन में लग गयी थी

24/11/2021 को पुलिस ने नाबालिक किशोरी को ढूंढ निकालने के बाद पिता को सुपुर्द किया था,

*किशोरी अंजलि के पिता सुधाकर का कहना कि 12/12/2021को आर्या उर्फ बब्बू व अभिषेक कुमार आर्या उर्फ बबलू पुत्रगण अरविंद आर्या मिलकर किशोरी को बहला फुसलाकर फिर ले गए*

*जिसकी दुबारा सूचना किशोरी के पिता ने आशियाना पुलिस को दी थी*

*पुलिस को दुबारा सूचना मिलने के बाद 15/12/2021 को उक्त लोग किशोरी को घर छोड़ गए*

*किशोरी को जब जब बहला फुसलाकर ले गए तब तब किशोरी को उक्त लोग भर्मिक कर अनैतिक व अवैध शारीरिक सम्बन्धबनाये*

*जिसकी वजह से किशरी अंजलि गर्भवती हो गयी*

*पीड़ित किशोरी के पिता का कहना कि दंबग लोग पैसे वाले है*

*आये दिन दंबग लोग पीड़ित को जान से मारने की देते धमकी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई तो तुमहारी लड़की हमारे वाश में है तुमहारी लड़की से कहकर तुम लोगों पर उल्टा मुकदमा दर्ज करवा दूंग़ा–दबंग*

पीड़ित सुधाकर व उनके परिवार वालों ने आशियाना पुलिस को आज फिर तहरीर दी लगा रहा न्याय की गुहार।।

तहरीर मिलने के बाद अशियाना इन्स्पेक्टर ने दो लोग को किया गिरफ्तर कर भेजा सलाखों पीछे एक अभी भी फरार।