जनप्रतिनिधियो का एसडीएम पर अभद्रता का आरोप दिया ज्ञापन
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद,
रंजीतपुर जिला पंचायत सदस्य कानपुर देहात से उमेश कुमार दुबे आम जनमानस की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी मैथा रमेश कुमार के चेंबर में पहुंचे, चेंबर में एंट्री करते ही प्रार्थी के साथ एसडीएम द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर अभद्रता की गई जिससे प्रार्थी क्षुब्ध होकर चेंबर से बाहर निकल आया और एसडीएम के इस अमानवीय व्यवहार से जिला पंचायत सदस्य बहुत ही आहत और निराश हैं जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार दुबे ने ग्राम पंचायत प्रधान व अपने अन्य साथियों के साथ उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और साथ ही यह भी कहा कि यदि यथोचित कार्रवाई ना होने पर कमिश्नर व डीएम से भी मिलेंगे साथ ही इसके बावजूद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
वहीं एसडीएम मैंथा द्वारा अपना पक्ष रखते हुए बताया कि इस ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा है कि यह आरोप सरासर निराधार है जबकि मैं जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार दुबे को पहले से जानता ही नहीं था और यह जिस व्यक्ति के साथ हमारे केबिन में आए तो इन्होंने अपना परिचय भी नहीं बताया।
