ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी samsung ने दो नए स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च करने का बात कही थी. खबरें मिली थी कि कंपनी इस हफ्ते भारत में में दो नए Smart Phone लांच करने वाली है. इन दो स्मार्टफोन में गैलेक्सी जे6 प्लस व जे4 प्लस शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी जे 6 प्लस व गैलेक्सी जे4 प्लस में कंपनी इनफिनिटी डिस्प्ले व नयी डिजाइन है. तो आपको बता दें कि ये दोनों फ़ोन कल भारत में लॉन्च हो चुके हैं.
samsung ने आधिकारिक तौर पर फोन के लांचिंग के बारे में कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब फ़ोन मार्किट में आए चुके हैं. वैसे कंपनी ने साइड फिंगरप्रिंट सेंसर को लेकर एक ट्वीट जरूर किया था. बता दें कि जे4 प्लस की शुरुआती मूल्य 10,000 रुपये है. वहीं गैलेक्सी जे6+ की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि गैलेक्सी जे सीरीज सैमसंग का सबसे लोकप्रिय सीरीज है. कंपनी के दावे के मुताबिक हिंदुस्तान में बिकने वाला प्रत्येक तीसरा Smart Phone गैलेक्सी जे सीरीज का ही होता है .
इन दोनों बजट स्मार्टफोन 6 इंच इनफिनिटी डिस्प्ले है.दोनों फोन्स में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिए गए हैं लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन्स में थोड़ा फर्क है. फोन 25 सितंबर से ऑनलाइन मिलेगा. Samsung Galaxy J4+ में 6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है. 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और इसमें 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी J6+ में 6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है और इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद है. बात करें कैमरा की तो इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें है.
