मण्डलायुक्त  की अध्यक्षता में  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक  का आयोजन

By | September 15, 2022

 

मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के संबंध में आयुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किए गये कार्यो की गहनता से समीक्षा की गयी । साथ ही साथ संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
मंडलायुक्त ने कहा कि रोड़ पर जहां-जहां डिवाइडर हट/टूट गये है उसको तत्काल सही करा लिया जायें और जेब्रा क्रासिंग, साइनेज बोर्ड और बिजली के तार जहां ढीले, लटक रहे है वहां सम्बन्धित अधिकारी कार्य कराना सुनिश्चित करें। अपर नगर आयुक्त पकंज सिंह ने कहा कि हजरतगंज में जो साइनेज बोर्ड लगने है वो आज लगा दिये जायेंगे।
सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारियों से प्राप्त प्रमाण-पत्र के अनुसार वर्तमान में लखनऊ नगर क्षेत्रांतर्गत कोई भी अवैध पार्किंग संचालित नहीं है। नगर क्षेत्र स्थित मुख्य मार्गों/फुटपाथ आदि को अतिक्रमण मुक्त किये जाने की कार्यवाही के तहत लखनऊ नगर निगम द्वारा प्रतिमाह कार्ययोजना तैयार कर विगत माह में लगभग कुल 118 स्थायी एवं 16694 अस्थायी अतिक्रमण को हटवाते हुए कुल रू0 9,33,855/- की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी। साथ ही हटाये गये अतिक्रमण स्थलों पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये, के दृष्टिगत शहर के नागरिकों को जागरूक करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को भी प्रेषित किया गया है।
समबन्धित अधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम व अन्य मार्गों पर अनावश्यक लगने वाले जाम के दृष्टिगत उन मार्गों/चौराहों का सर्वे किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को संयुक्त तौर पर पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की जा रही है। ब्लाक स्पॉट दयाल पैराडाइज चौराहा पर दुर्घटना बाहुल्य साइनेज बोर्ड लगाये गये है। रम्बल स्ट्रीप एवं जेब्रा पेन्टिंग का कार्य कराया गया है।
इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष्य श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री विपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त श्री पकंज सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री रामफेर द्विवेदी, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।