विधायक नितिन अग्रवाल का इस्‍तीफा, SP को झटके पर झटका

By | January 20, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियां के करीब आते ही हरदोई सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल ने पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया है. उन्‍होंने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है.

नितिन अग्रवाल ने  विधानसभा उपाध्‍यक्ष पद से भी इस्‍तीफा दे दिया है. इस बाबत उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा अध्‍यक्ष को अपना त्‍यागपत्र सौंप दिया है. बता दें कि विधानसभा चुनावों को लेकर इस्‍तीफा देने और दूसरी पार्टी में ज्‍वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है.

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को लिखी च‍िट्ठी में नितिन अग्रवाल ने कहा, आपको अवगत कराना है कि मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे रहा हूं. कृपया इसे स्‍वीकार करने का कष्‍ट करें. नितिन अग्रवाल ने इसके साथ ही विधानसभा उपाध्‍यक्ष पद से भी इस्‍तीफा दे द‍िया है.

बताया जा रहा है कि नितिन अग्रवाल भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. नितिन अग्रवाल पूर्व सपा नेता नरेश अग्रवाल के बेटे हैं.

बता दें कि विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कई दलों के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों का खेमा बदलने का सिलसिला लगातार जारी है.

वहीं शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आई है. सपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने बीजेपी ज्‍वाइनल कर लिया है. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उन्‍हें बीजेपी में शामिल कराया है.

वहीं, उन्‍हें तिलहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बनाया जा सकता है. रोशन लाल वर्मा के पार्टी बदलने से तिलहर सीट रिक्‍त हुई है. जलालाबाद से सपा विधायक शरद वीर भी बीजेपी ज्‍वाइन कर सकते हैं.