ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
*स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में अवैध कब्जा*
*शौचालय बना अक्रियाशील*
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश शासन लगातार परिषदीय स्कूलों की साफ-सफाई एवं वहां की व्यवस्थाओं को दूर करने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को विकास योजनाओं से संतृप्त करने के निर्देश दिए है जिला स्तर पर अधिकारी स्कूलों को कायाकल्प योजना से संतृप्त करने को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं लेकिन रसूलाबाद क्षेत्र में कायाकल्प के नाम पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने में मशगूल है जबकि स्कूलों में पेयजल व्यवस्था से लेकर शौचालय संचालन तक बदहाल स्थिति में है साफ-सफाई के अभाव में शौचालयों में बड़े पैमाने पर गंदगी है फैली तथा दिव्यांग शौचालय अब तक निर्माण नहीं हो सका है इससे रसूलाबाद क्षेत्र में कायाकल्प योजना पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही है कायाकल्प के नाम पर ग्राम प्रधान स्कूलों में इंटरलॉकिंग कराकर मोटा बजट खर्च करने में जुटे हैं शासन ग्रामीण अंचल में संचालित परिषदीय स्कूलों को कन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुसज्जित करने के लिए कायाकल्प योजना लागू कर 19 पैरामीटर्स पर स्कूलों को संतृप्त करने का निर्देश दिया है इसको लेकर शासन स्तर से लगातार समीक्षा बैठक भी की जा रही है जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक बैठक में कायाकल्प के नामों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन रसूलाबाद क्षेत्र की पंचायतों में सचिवों की मनमानी से कायाकल्प योजना पूरी तरह से नजर आ रही है रसूलाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत भावनपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के नाम पर केवल इंटरलॉकिंग टाइल्स का काम कराया गया है लेकिन वहां के बालक बालिका शौचालय, बालक बालिका यूरिनल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं जिनके दरवाजे व खिड़कियां टूटे पड़े शौचालय के अंदर व्यापक पैमाने पर गंदगी है बालक बालिका यूरिनल के अंदर घास फूस खड़ी है इससे इनके उपयोग न होने की पोल खुल रही है वही दोनों विद्यालयों के मध्य एक हैंडपंप लगा है जिसके पास अब तक जल संचयन के लिए शोक पिड का निर्माण नहीं हो सका है इसी के साथ परिसर में लगे दो हैंडपंप खराब पड़े विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में अवैध कब्जा है स्कूल के अंदर बाहरी मजदूरों ने डेरा जमा रखा है इससे विद्यालय के कायाकल्प और उसके संचालन की पोल खोलने के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है लेकिन ग्राम पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी कायाकल्प के कामों को मानकों के आधार पर कराने में लापरवाही अपना रहे इससे स्कूलों में दिव्यांग शौचालय के साथ मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जरूरत है स्कूल के अंदर रनिंग वाटर की व्यवस्था न होने से वहां के शौचालय संचालन की पोल खुल रही है संचालन के अतिरिक्त शौचालय में टोंटी लगाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई जबकि रनिंग वाटर की व्यवस्था न होने से टोंटियां गायब हो गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे कायाकल्प योजना रसूलाबाद क्षेत्र में पूरी तरह से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया है कि सभी सचिवों को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों के कायाकल्प के काम कराने के निर्देश दिए गए जिनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी भवनपुर के विद्यालय का निरीक्षण करेंगे और मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
