
लखनऊ।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इन्डिया की प्रेसवार्ता।
केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की पत्रकारों से बात।
2014 से हमारी पार्टी भाजपा के साथ साझेदारी में है – आठवले
नरेन्द्र मोदी बाबा साहब के संविधान का आदर करते हैं – आठवले
मोदी भारत के संविधान को मजबूत करने में लगे – आठवले
मुम्बई में कुछ ताकतें उत्तर भारतीयों को भगाने में लगी हैं।
हम उत्तर भारतीयों को जगाने में लगे हैं – आठवले
जेपी नड्डा को हमारी पार्टी ने पत्र लिखा है – आठवले
आरपीआई एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी – आठवले
हम सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन देंगे – आठवले
हमारी पार्टी के लोग 50 सीटों पर लड़ने को तैयार थे – आठवले
परन्तु, अब हमने योगी आदित्यनाथ को पूरा समर्थन दिया है – आठवले
सरकार बनने पर आरपीआई के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा – आठवले