Raksha Bandhan: आज भाई बहन के प्यार का त्योहार ‘रक्षाबंधन’, जानें- कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

By | August 15, 2019

नई दिल्ली। भाई बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते को दिखाता है. पौराणिक परंपरा के अनुसार राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हैं तो वहीं भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की आरती उतारती है, ललाट पर टिका लगाती हैं और राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाती हैं.

हर साल रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त होता है. इस मुहूर्त के अनुसार ही रक्षा बंधन करवाना चाहिए. बहनें सूर्यास्त से पहले तक भाईयों को राखी बांध सकती हैं. यह पर्व हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05.54 – शाम 05.59 मिनट तक. लगभग पूरे दिन शुभ समय है मिल रहा है.
राहुकाल से बचें.
राहुकाल – दोपहर 02:03 – 03:41 बजे तक राखी ना बांधें.
सुबह 11:59 – 12:52 बजे तक राखी बांधने से भाई को बीमारियों से राहत मिलेगी.

Category: Uncategorized

Leave a Reply