ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
लखनऊ- राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने रविवार रात को प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ आईआईएम तिराहे के पास गश्त कर रहे थे, इसी दौरान पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड इंजीनियर व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का सेवानिवृत्त अफसर के एक साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता दिखा पुलिस ने रोक के तलाशी लिया तो उसके झोले से 1000 और 500 के पुराने नोटों की 23 गड्डियां बरामद हुईं। पूछताछ में पता चला की सेवानिवृत्त अफसर अपने 32 लाख रुपये के पुराने नोट बदलवाने की फिराक में थे।
पुलिस ने आईआईएम तिराहा स्थित संस्था रामचंद्र मिशन के गेट के पास से इनके साथी को दबोचकर रुपये बरामद किए। आरोपी को तो पुलिस ने जेल भेज ही दिया इसके साथ ही दोनों रिटायर्ड अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है।
पकड़ा गया युवक जानकीपुरम विस्तार का उपेन्द्र नाथ पांडेय है जो की महाराजगंज का रहने वाला है। उपेन्द्र ने कुबूल किया है की,पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड इंजीनियर व रामचंद्र मिशन के मैनेजर एके सक्सेना और आश्रम में रहने वाले आईओसी के सेवानिवृत्त अधिकारी विश्वम्भर नाथ मिश्रा ने उसे ये नोट दिए थे।
