ब्यूरो रिपोर्ट,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फैसला लिया है अब चारोंधामों में दर्शन की एक समान व्यवस्था लागू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब चारधाम में वीआईपी दर्शन नहीं कराए जाएंगे। उन्होंने तीर्थयात्रा पर आ रहे नौजवानों से अपील की कि वे बुजुर्गों और महिलाओं को पहले दर्शन करने की सलाह दी है ताकि एक समान सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें.
बीते दो सालों में कोविड संक्रमण के कारण यात्रा नहीं चल पाई है। ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि सरकार चारधाम यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा का सफल संचालन हमारे लिए चुनौती है, सरकार इसे सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
