वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

By | November 23, 2022

 

खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब
पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब ।।
यह पंक्तियां जब भी बचपन से सुनते थे कुछ अटपटा सा जरूर मन नहीं लगता था।
राष्ट्रीय स्तर की जूडो चैंपियन होने के नाते मैं बखूबी मैदान की अहमियत को समझती हूं।
खेलकूद की अहमियत को समझते हैं
जब बच्चा मैदान में खेलता है कूदता है तो उसका संपूर्ण विकास होता है ना सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
M . D Kidzee Goyal’s education trust school
द्वारा आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स डे में हर बार की तरह इस बार भी चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रिण प्राप्त कर बच्चों को आशीर्वाद देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बच्चों को खेल कूद और मैदान की अहमियत समझाने के साथ-साथ बड़ों की सेवा नियमित रूप से स्नान तथा अच्छी बातों का अनुसरण करने की शिक्षा दी।
उन सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता जी एवं भावना जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं जो हर वर्ष आमंत्रित कर सम्मान एवं प्यार देती हैं।