इनामी गैंगस्टर अपराधी शिवली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By | May 8, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

कानपुर देहात, शिवली कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान भेवान नहर पुल के पास से आपराधिक घटनाओं में लिप्त गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी पर बीस हजार के इनामी को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस साथ गिफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए इनामी अपराधी को जेल भेज दिया है।

शिवली कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह हमराही दरोगा व सिपाहियों के साथ गस्त कर रहे थे तभी भेवान नहर पुल के पास से एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा शक होने पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके ऊपर कई लूट चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज है जिससे उसके विरुद्ध अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई थी और वर्तमान में उस पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित है।

इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेजा है इनामी अपराधी के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम राम लखन निवासी हसनापुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात बताया।