प्रधानमंत्री ने ईरान को बताया अहम दोस्त, दोनों देशों की दोस्ती क्षेत्र के लिए बहुत अहम

By | June 9, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट- 

प्रधान मंत्री का कहना है कि ईरान-भारत संबंधों ने क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि को बहुत बेहतर बनाया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री के साथ बैठक में भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति नई दिल्ली, तेहरान और क्षेत्र के हित में है।

फ़ार्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री ने बुधवार शाम नई दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री से भेंटवार्ता की और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेहरान और नई दिल्ली के बीच द्विपक्षीय संबंध, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देते हैं।

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि वह भारत और ईरान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और पारंपरिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर एक उपयोगी चर्चा के लिए ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की मेज़बानी करके ख़ुश हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि हमारा संबंध दोनों देशों के हित में है और यह क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देते हैं।

ज्ञात रहे कि बुधवार की सुबह ईरानी विदेश मंत्री दोनों देशों के बीच रणनैतिक संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मिलने और बातचीत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनका भारत का यह तीन दिवसीय दौरा है