ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं यह बड़ी बातें

By | June 3, 2022

 

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ, 

उत्तरप्रदेश के व काशी के सांसद होने के नाते मैं निवेशकों का स्वागत करता हूँ,स्वागत इसलिए भी कि उंन्होने नौजवानों पर विश्वास किया…

उत्तरप्रदेश आपके सभी सपनो को पूरा करके देगा,ये मुझे पूरा विश्वास है…

आप सभी कभी समय निकालकर मेरी काशी को भी देखकर आइये,काशी बहुत बदल गई है…पुरातन नगरी काशी नए रूप में सज संवर सकती है,ये उत्तरप्रदेश की नई ताकत का स्वरूप है..

उत्तरप्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा,इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा

हम आज़ादी के अमृत महोत्सव मन रहे हैं,ये अमृत काल नए लक्ष्यों के अमृत काल है

दुनिया मे वैश्विक परिस्थितियां हमारे लिए नए अवसर हैं,दुनिया आज एक विश्वसनीय साथी की तलाश रहा है,दुनिया आज भारत की पोटेंशियल को भी देखा
कोरोना में भी भारत रुका नही,बल्कि स्पीड और तेज हो गई

आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में नम्बर 2 पर है…

84 बिलियन डॉलर का FDI भारत मे आया जो रिकॉर्ड है.
ये समय ,हमको अपने साझा प्रयासों को बढ़ाने का समय है..

इसमे हर किसी को सहयोग करना देना होगा,केंद्र की एनडीए सरकार ने 8 वर्ष पूरे किए, हमने रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म को लेकर आगे बढ़े हैं

हमने अपने Reforms से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है।

One Nation-One Tax GST हो,
One Nation-One Grid हो,
One Nation-One Mobility Card हो,
One Nation-One Ration Card हो,
ये प्रयास, हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं

उत्तरप्रदेश की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है

*ये यूपी ही है जो 21वी सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा.,अगले 10 वर्ष में ये होगा आप देख लेना..*