लगभग 60 हज़ार लोग करेंगे कार्यक्रम में शिरकत ।
इनमें 6 से 7 हज़ार ख़ास लोग भी होंगे शामिल
स्टेडियम को 12 ब्लॉक में बाँटा गया है । मेन स्टेज के अलावा वीआइपी मेहमानो के लिए भी स्टेज बन रहा. पीएम के लिए इकाना स्टेडियम के पास ही बनाया गया है हेलीपेड ।

लगभग 2.55 पर पीएम अमौसी एयरपोर्ट पहुँचेंगे और वँहा से हेलिकोप्टर के ज़रिए इकाना स्टेडियम 3.15 पर पहुँचेंगे ।
पीएम के 5.30 बजे दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है ।
केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के लिए डायल 112 के पास दूसरा हेलीपेड तैयार किया गया है।
प्रशासन की कोशिश है कि इस कार्यक्रम में मेहमानो की सुरक्षा को लेकर कोई समस्या खड़ी न हो इसके लिए वीवी आइपी मेहमानो को सीधे इकाना तक हेलीकोप्टर के ज़रिए पहुँचाया जाय ।
ताकि कार्यक्रम में शामिल बाक़ी लोगों को ट्रेफ़िक रुकने से परेशानी न हो सूत्र
