Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana : मातृ वंदना योजना में मध्‍यप्रदेश देश में पहले स्‍थान पर

By | January 31, 2020

भोपाल । Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में देश में मप्र पहले स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को पुरस्कृत करेगी।

मंत्री इमरती देवी और विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन तीन फरवरी को पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। योजना के क्रियान्वयन में आंधप्रदेश दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।वहीं, प्रदेश को दो से आठ दिसंबर 2019 तक मातृ वंदना सप्ताह के आयोजन में बेहतर प्रबंधन के लिए देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

देश में जहां मप्र पहले स्थान पर रहा है। वहीं योजना के बेहतर प्रदर्शन में प्रदेश में इंदौर जिला अव्वल रहा है।

मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना के तहत प्रदेश में 14 लाख 55 हजार 501 हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। इनमें से 13 लाख 40 हजार 224 हितग्राहियों को पहली, 12 लाख 60 हजार 304 को दूसरी और आठ लाख 80 हजार 517 हितग्राहियों को तीसरी किस्त दे दी गई है।

क्‍या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मजदूरी करने वाली महिलाओं के लिए है। इस योजना के अंतर्गत मजदूरी के नुकसान की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसमें गर्भावस्था के समय पंजीयन कराना पड़ता है। उसी समय महिला को एक हजार रुपए दिए जाते हैं। वहीं संस्थागत प्रसव कराने पर दो हजार रुपए दिए जाते हैं।

Category: Uncategorized

Leave a Reply