
(समाचार भारती के लिए editor-in-chief मनीष गुप्ता की रिपोर्ट)
“नेकी की दीवार” उद्घाटन मैच में पुलिस टीम ने बाजी मारी फाइनल मैच एसएसबी और पुलिस के बीच कड़े मुकाबले के साथ शुरू हुआl संस्था के क्रम गत मैच 14 ओवर का था, जिसमें कोरेक्स टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाएं पीलीभीत क्रिकेट क्लब ने हार का सामना किया ,जो 10 विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बना सकी l 42 रन बनाकर 2 विकेट लेने वाले मुश्करन को मैन ऑफ द मैच चुना गया lइस क्रिकेट में फेस अंपायर मोहम्मद हसन और लेग एंपायर धोनी रहेl
इन दोनों ने ही कड़ी मेहनत के साथ जलती धूप में सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा l”नेकी की दीवार” संस्था के मुख्य अतिथि के रूप में गणेश दरबारी ने कार्यभार संभाला l मैच के दौरान शिवा चौधरी, निर्मल कटारिया, आनंद बाल्मीकि ,गुरमेल सिंह ,रामनरेश, अमनदीप आदि मौजूद रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मकसद पीलीभीत में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है
lइस मैच के बारे में “नेकी की दीवार” संस्था के अध्यक्ष “गुरमेल” ने बताया कि अब इस परंपरागत खेल को आगे बढ़ाने के लिए पीलीभीत में भी प्रयास जारी कर दिए गए हैं, ताकि हुनरमंद खिलाड़ी जनता के सामने आ सके…..