ब्यूरो रिपोर्ट
चार धाम यात्रा के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा यात्री के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिसकर्मी को अभद्रता करना भारी पड़ गया। पुलिस महानिदेशक ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी वीडियो का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संज्ञान लिया। उन्होंने उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देशित किया था।
