ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रविवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की किताब ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड ए ईयर इन ऑफिस’ की लॉन्चिंग की. इस दौरान पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ बिताए गए दिनों को याद किया. मोदी ने कहा कि वेंकैया नायडू ने हर जिम्मेदारी का बखूबी पालन किया. उनका हमेशा अनुशासन पर जोर रहा. दूसरी ओर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार से तीन देशों की आठ दिनों की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणराज्य का दौरा करेंगे. रामनाथ कोविंद की यह पहली साइप्रस यात्रा है. अपनी इस यात्रा में कोविंद विभिन्न मुद्दों को लेकर साइप्रस की सरकार से बात भी करेंगे.
उधर, उत्तर प्रदेश में नलकूप चालक के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज की परीक्षा रद्द कर दी है. एसटीएफ ने इस मामले में 10 लोगों को मेरठ से हिरासत में लिया है. इन लोगों पर पेपर को लीक करने का आरोप है.
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर आज मदर ऑफ मीटिंग को संबोधित करने वाले हैं. तेलंगाना में तय वक्त से पहले विधानसभा चुनाव कराने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति आज राजधानी हैदराबाद में बड़ी जनसभा का आयोजन कर रही है. उम्मीद है कि इस जनसभा में 25 लाख लोग हिस्सा लेंगे. वहीं, आज एशियन गेम्स का समापन भी होना है. गेम्स के आखिरी दिन भी भारत कई पदक की उम्मीद लगाए हुए हैं.
