नेकी की दीवार ने एसएसबी जवानों को कोरोना से बचाव की दी सामग्री

By | May 8, 2020

पूरनपुर। नेकी की दीवार के सदस्य लगातार कोरोना वारियर्स का हौसला अफजाई कर रहे हैं। पुलिस, पत्रकार, डाक्टर, सहित अन्य लोगों को सम्मानित करने के बाद टीम ने ललौरीखेड़ा पहुंचकर एसएसबी कैंप पहुंचकर एसएसबी जवानों को कोरोना वायरस से बचाव का सामान दिया। संस्था के अध्यक्ष गुरमेल सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम की एसएसबी जवानों ने काफी सराहना की है। सुबह पीलीभीत के ललौरीखेड़ा कैंप में पहुंचने के बाद जवानों को मास्क, सैनिटाइजर और वाटर बोतल देकर दिया।

इस दौरान कमांडेंट अजय कुमार, डिप्टी कमांडेंट अजय धमन, उप कमांडेंट डॉक्टर केजी काबुई ने नेकी की दीवार के सदस्यों का आभार जताया। एक दिन पहले पूरनपुर में भी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। नेकी की दीवार की ओर से लगातार समाज में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। संस्थापक गुरमेल का कहना है इस विषम परिस्थितियों में हम लोगों से जितना बनेगा उतना समाज हित में कार्य करेंगे। पीलीभीत एसपी, पूरनपुर एसडीएम, तहसीलदार को भी संस्था की ओर से मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतल दी जा चुकी है। इस मौके पर टीम के गुरमेल सिंह, अमन देव सिंह, सोनू छीना मौजूद रहे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply