2 घंटे पहले लीक हुआ पेपर, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द

By | March 30, 2022

आज की उत्तरप्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 2 बजे की इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द के निर्देश

यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2:00 वाली पाली की परीक्षा रद्द

इंटरमीडियट परीक्षा पेपर के दोनों सेट लीक हुए हैं।  इसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है।  इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया है।

पेपर बलिया से लीक हुआ है। उधर तमाम जिलों में पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को अभी तक पेपर लीक होने या पेपर रद्द होने की कोई सूचना नहीं है।

घटना के बाद सरकार ने एसटीएफ जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर लाइनों में खड़े हैं।