नोएडा –
विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह की पहचान भले ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र के रूप में हो, लेकिन वह नोएडा के विधायक के रूप में यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने की हर कोशिश करते हैं.
उनका जन्म तत्कालीन बिहार में पलामू के डाल्टनगंज में हुआ था l उन्होंने एक बार विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने के बावजूद पिता के कहने पर चुनाव नहीं लड़ा और सात साल बाद पहली बार नोएडा से चुनाव लड़कर विधायक चुने गए l उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नोएडा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं.
पंकज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1978 को झारखंड (तत्कालीन बिहार) में पलामू जिले के डाल्टनगंज में हुआ था l उनके पिता राजनाथ सिंह वरिष्ठ बीजेपी नेता और वर्तमान में देश के रक्षामंत्री हैं l उनकी मां का नाम श्रीमति सावित्री सिंह है और वह एक गृहणी हैं l पंकज सिंह की पत्नी का नाम शुष्मा सिंह है और उनके दो बच्चे भी हैं.
साल 1996 में लखनऊ के महानगर बॉयज इंटर कॉलेज से 12वीं करने के बाद पंकज सिंह ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चले आए. साल 1999 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री ली और फिर 1999-2001 में नोएडा स्थित अमिटी बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया.
