ब्यूरो रिपोर्ट
आईआईटी कानपुर और एनएसआई कैंपस में करीब 15 दिनों से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ अब अरमापुर स्टेट पहुंच गया है। मंगलवार रात को अरमापुर में एक फैक्ट्री के आसपास तेंदुए को टहलते हुए देखा गया जिसमें वहां के कर्मचारी दहशत में हैं। वहीं अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों को पुलिस ने अनाउंसमेंट कर अलर्ट किया है, तेंदुए को टीम तलाश रही है। कर्मचारियों में भी दहशत है नाइट शिफ्ट में कर्मचारी दहशत के मारे बाहर नहीं निकल रहे हैं।
*लगातार जगह बदल रहा है, आबादी में घुसा तो…*
आईआईटी केंपस और एनएसआई के बाद अब अरमापुर पहुंच गया हैं तेंदुआ। तेंदुआ शहर में घूम रहा है लेकिन वन विभाग उसका कोई सुराग नहीं लगा पा रहा है, अगर तेंदुआ आबादी के बीच घुस गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। लगातार तेंदुआ जगह बदल रहा है सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है पर इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारी सिर्फ जाल के सहारे तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
