यूक्रेन में भी भारत का दुश्मन पाकिस्तान! पाकिस्तानी स्टूडेंट्स भारतीयों का सामान लूट रहे, पहुंचा रहे नुकसान

By | March 2, 2022

 

जंग तो रूस और यूक्रेन के बीच है. मिसाइल और बम के हमले हो रहे हैं. हर किसी को जान बचाने की फिक्र है, लेकिन इन हालात में भी पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक,

यूक्रेन में पाकिस्तानी नागरिक भारतीय छात्रों के साथ लूटपाट कर रहे हैं. पाकिस्तान के अलावा नाइजीरिया के स्टूडेंट्स भी इसी तरह की हरकतें कर रहे हैं.

भारतीय स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यहां से सुरक्षित निकलने की है. दरअसल, भारतीय छात्र एम्बेसी के एक फैसले से परेशान हैं. एम्बेसी कह रही है, अपने रिस्क पर बॉर्डर तक आओ,

लेकिन यूक्रेन में कर्फ्यू है और बाहर निकलने वालों को गोली मारने के आदेश हैं.

यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाया जा रहा है, पर अभी भी भारी संख्या में छात्र बॉर्डर पर फंसे हुए हैं.

इन्हें बॉर्डर नहीं पार करने दिया जा रहा है. इन छात्रों को पाकिस्तानी और नाइजीरियन छात्र टॉर्चर करके सामान भी छीन रहे हैं. सोमवार को यूक्रेन से 27 छात्रों का एक ग्रुप गांधीनगर सर्किट हाउस पहुंचा.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छात्रों का स्वागत किया. छात्रों ने बताया कि हम बड़ी मुश्किल से रोमानिया पहुंच सके थे.  वहां से छात्रों और नागरिकों को निकालना बहुत जरूरी है.