राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट
शासन द्वारा योगा दिवस मनाने के क्रम में डेयरी विभाग हेतु दिनांक 17 जून 2022 निर्धारित की गई है , उक्त क्रम में आज पराग डेयरी के चक गजरिया स्थित नए कैंपस में प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया।
योगा दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ के कर्मचारियों , अधिकारियों के साथ साथ फ़ातिमा नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं तथा दुग्ध समितियों में से प्रमुख रूप से बजगिहा, रहमत नगर अचलीखेड़ा, शहजादपुर, गढ़ा, असलम नगर , गढ़ी, गुसौली जगदीशपुर आदि दुग्ध समिति से संबद्ध दुग्ध उत्पादक किसान व दुग्ध संघ के परिक्षेत्र हरदोई ,सीतापुर, रायबरेली , लखीमपुर खीरी ,उन्नाव के दुग्ध उत्पादक/किसान आदि ने भी हजारों की संख्या मे योगा दिवस आयोजित कर इसमें प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में भाग लेते हुए पराग डेयरी के महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने बताया कि योगा दिवस का आयोजन लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ डेरी के उत्पादों के उपयोग से किस प्रकार हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं, के बारे में भी विस्तार से बताया।
योग दिवस की थीम- “डेयरी उत्पादों के उपयोग से जीवन को स्वस्थ बनाएं”।
Healthy living by healthy diet of Dairy Food.
