ब्यूरो रिपोर्ट:
बागपत:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बागपत के सम्राट पृथ्वीराज पीजी कॉलेज में पहुंचे। जहा उन्होंने कहा कि देश में पहले कांग्रेस की सरकार थी तो दुश्मन हमारे जवानों के सर काट कर ले जाते थे। पर, शायद दुश्मन देश यह भूल गया था कि भारत मे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं।
10 दिन में ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। सपा वाले आंकड़ों की बात ही नहीं करते, उन्हें तो बस एक ही आंकड़ा पता है समाजवादी इत्र वाले के यहाँ से 250 करोड़ रुपया पकड़ा गया।
शाह ने कहा कि देश और प्रदेश की राजनीति बचकाना बातें करने वालों के हाथों में सौंपना चाहते हो या फिर ईमानदार, कर्मठ मोदी जी के हाथों में सौंपना चाहते हो? पिछले 15 सालों में उत्तर प्रदेश सातवें नम्बर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य था, लेकिन योगी आदित्यनाथ जी के 5 साल के कार्यकाल में ही अब उत्तर प्रदेश दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है।
पिछली सरकारों के रहते प्रदेश में शौचालयों की व्यवस्था ही नहीं थी, माताओं-बहनों को कितनी परेशानी होती थी, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लो, 70 सालों तक 1.82 करोड़ लोगों के घर में बिजली नहीं आई थी। इन घरों में बिजली लाने का काम भी मोदी, योगी सरकार में किया गया।
