एक कोशिश ऐसी भी…

By | December 1, 2022

मनीष गुप्ता, editor-in-chief समाचार भारती

कोई व्यक्ति परेशान होकर आप सेवा में कोई उम्मीद ढूंढता है और उस उम्मीद को पूरा हो होते देख जो नम आंखों से ढेर सारा धन्यवाद और आशीर्वाद देता है यह जो आशीर्वाद शब्द है ना बेहद भावपूर्ण है।
बेहद शक्तिशाली शब्द है ।
यह एक मात्र शब्द नहीं , यही हमारी ताकत है।
इसी आशीर्वाद के चलते हैं हम बिना रुके बिना थके निरंतर डेढ़ वर्षो से सेवाएं देते आ रहे हैं पूरे उत्तर प्रदेश में निशुल्क शव वाहन एवं निशुल्क एंबुलेंस के रूप में
जब पेशेंट और तीमारदार अपने घर पहुंच जाते हैं निशुल्क सर्विस पसंद आती है उन्हें बहुत तसल्ली जैसा महसूस होता है । धरती पर जन्म लेना भार नहीं लगता
आप लोगों का विश्वास बना रहे प्रभु की कृपा बनी रहे ऐसी प्रार्थना के साथ कोई भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकता है संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805