एक कोशिश ऐसी भी…

By | November 16, 2022

(मनीष गुप्ता, editor-in-chief समाचार भारती)

सेवाओं का लाभ निरंतर लोगों तक पहुंच रहा है आपकी दुआ से।
अलग-अलग अस्पतालों में लोग स्वयं गरीब और परेशान लोगों को संस्था द्वारा संचालित निशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी परिवार तक पहुंचा देते हैं जिससे उनको सीधी सहायता मिल जाती है अपने गांव अपने कस्बे अपने शहर जाने के लिए। पूरी तरह से निशुल्क इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कितने किलोमीटर से कितनी दूर जाना है यदि आप जरूरतमंद व्यक्ति हैं तो आप को सेवाएं निशुल्क दी जाएंगी।
लगभग दो साल से ऊपर हो गए हैं प्रभु की इतनी कृपा और आप के आशीर्वाद से अब तक बिना बाधा के पूरे उत्तर प्रदेश में निशुल्क शव वाहन एवं निशुल्क एंबुलेंस की सेवा निरंतर दी जा रही है।
कहते हैं यदि आपने निस्वार्थ भाव से कोई सेवा देना चाहते हैं तो स्वयं प्रभु आपकी मदद करते हैं और यह मैं निरंतर महसूस कर रही हूं पिछले कई वर्षों से बड़ी से बड़ी सेवा हो चाहे जितनी राह में बाधाएं आए परंतु जिस कार्य में प्रभु की दृष्टि स्वयं हो बाधाएं खुद-ब-खुद स्वयं को बदलकर कार्य को संपन्न करती हैं
किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं ।
संपर्क सूत्र
वर्षा वर्मा
831 819 3805
#vershaverma
#eekkoshishaisibhi
#help
#patient
#hospital
#poor