एक कोशिश ऐसी भी…

By | February 18, 2023

मनीष गुप्ता editor-in-chief समाचार भारती

लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से गांव रवि खेड़ा तक की सेवा
आप सभी के विश्वास पर खरे उतरते हुए जैसा कि हमारी संस्था की टैगलाइन है
कि किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क करें। इस बात के अस्तित्व को बनाए रखते हुए सेवा निरंतर लंबे समय से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है
राम मनोहर लोहिया के डॉक्टर जो हमारी संस्था की निशुल्क सेवाओं के बारे में बखूबी जानते हैं वह अक्सर कोई जरूरतमंद तीमारदार को हमारा नंबर देकर हमारी निशुल्क सेवा के बारे में अवगत कराते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके तीमारदार और पेशेंट को उनके गंतव्य तक पहुंचा दें हमारी संस्था और हमारी भी कोशिश रहती है कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की गुहार खाली ना जाए
तत्काल सेवा दी गई राम मनोहर लोहिया अस्पताल से गांव रवि खेड़ा तक के लिए।
ऐसी किसी वास्तविक सेवक लिए आप भी संपर्क कर सकते हैं ।
यदि आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जानते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805