बंगाल हिंसा पर कांग्रेस ने कहा- वहाँ मानव नही दानव की सरकार, राष्ट्रपति को चिट्ठी

By | March 25, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद हिंसा फैल गई जिसके बाद एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया जिसमें 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. बाद में मरने वालों की संख्या दस हो गई हैं. ऐसे में बंगाल में हुई इस हिंसा पर राजनीति भी छिड़ गई है. एक तरफ जहां नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार पर लगातार हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.

अधीर रंजन ने मामले में राष्ट्रपति को पत्र लिखते हुए पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लगाने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बंगाल में दानवों की सरकार है, वहां दानव राज है. बंगाल में मानवों का राज नहीं है. बीरभूम की घटना को लेकर मैं राष्ट्रपति से मुलाकात भी करूंगा और उनसे अनुच्छेद 355 को लेकर विचार करने को कहूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था एकदम चरमरा रही है, यहां की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती है.

बता दें कि अनुच्छेद 355 के तहत केन्द्र सरकार का यह कर्तव्य है कि वह बाहरी आक्रमण, आंतरिक गड़बड़ी से राज्यों की रक्षा करे और यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुरूप काम करे.