ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
कामन सर्विस सेंटर के रूप में होगा काम-
उत्तर प्रदेश में उचित दर की दुकानें अब जनसुविधा केंद्र (कामन सर्विस सेंटर) के रूप में भी संचालित होंगी।
राशन की इन दुकानों पर लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेल व हवाई यात्रा के टिकट बनवाने, बिजली बिल के भुगतान आदि की सुविधा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में खाद्य एवं रसद विभाग इसके लिए केंद्र सरकार की कामन सर्विस सेंटर अथारिटी से अनुबंध करेगा।
*राशन की दुकानों को जनसुविधा केंद्र के रूप में संचालित करने के लिए कामन सर्विस सेंटर अथारिटी कोटेदारों का कामन सर्विस सेंटर पोर्टल पर निश्शुल्क पंजीकरण करेगी।*
