भारत में अब PUBG जैसा नया ‘अंडरवर्ल्ड गैंग वॉर’ गेम हो रहा लांच

By | May 31, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट ,

PUBG का नाम सुनकर आज भी हमारे-आपके घरों में माहौल गरमा जाता होगा. उतरो, घेरो, मारो, पकड़ो जैसी शब्दावली वाले PUBG की तरह ही एक और नया देसी गेम लॉन्च हो रहा है. इस गेम का नाम है अंडरवर्ल्ड गैंग वॉर.

इसे मेहेम स्टूडियोज नाम की कंपनी ने बनाया है. मेहेम के स्पोर्ट्स कंपनी एमपीएल का कहना है कि ये एक बैटल रॉयल गेम है, यानी मार-धाड़, बंदूक, बम, छुपने, लड़ने टाइप वाला. इसमें ऑनलाइन कई खिलाड़ी लड़ते है और जो अंत में बच जाता है वो विनर होता है. बीते सप्ताह से इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. हालांकि, इस तरह के गेम से सावधान रहने की जरूरत है. बच्चों पर मानसिक तनाव बढ़ता है.