राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ दुग्ध संघ के सुल्तानपुर रोड स्थित नवीन डेयरी प्लांट में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अधिकारियों कर्मचारियों ने व महाप्रबंधक श्री डॉ मोहन स्वरूप संचालक मंडल सदस्य माननीय श्री राकेश कुमार, दुग्ध संघ लखनऊ अध्यक्ष श्री संतोष नारायण वर्मा द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण के उपरांत उनके द्वारा देश के प्रति किए गए योगदान की चर्चा की गयी, साथ ही एक शपथ पत्र भी पढ़ा गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त श्री अबरार हुसैन प्रभारी यातायात व श्री दिवाकर त्रिपाठी विक्रय पर्यवेक्षक का
सेवानिवृत्त उपरांत सम्मान समारोह का भी आयोजित किया गया। समारोह में माननीय अध्यक्ष श्री संतोष नारायण वर्मा संचालक मंडल सदस्य श्री राकेश कुमार महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप द्वारा एक वीआईपी ट्रॉली बैग व शॉल देकर सम्मानित किया व उनके भावी जीवन की उज्जवल स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर आकर काफी मात्रा में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
